बिजली कर्मियों का वेतन कम होने पर संगठन ने जताई नाराजगी, ऊर्जा कामगार संगठन ने अध्यक्ष ऊर्जा निगम को भेजा पत्र, नए सिरे से पे मेट्रिक्स में वेतन निर्धारण की मांग

0
9

बिजली कर्मियों का वेतन कम होने पर संगठन ने जताई नाराजगी, ऊर्जा कामगार संगठन ने अध्यक्ष ऊर्जा निगम को भेजा पत्र, नए सिरे से पे मेट्रिक्स में वेतन निर्धारण की मांग

ऊर्जा निगम में पुरानी एसीपी लागू होने से क्लास थ्री और फोर के कर्मचारियों का वेतन कम होने पर ऊर्जा कामगार संगठन ने नाराजगी जताई। संगठन अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अध्यक्ष ऊर्जा निगम को पत्र सौंप पे प्रोटेक्शन का लाभ देने की मांग की। इसके लिए नए सिरे से पे मेट्रिक्स में वेतन निर्धारण किए जाने पर जोर दिया।
अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि एसीपी को लेकर शासन स्तर से जारी आदेश का कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। हर महीने वेतन में 500 रुपये से लेकर आठ हजार रुपये तक का नुकसान हो रहा है। ऐसे में दोबारा से निगम में दोबारा से पे मैट्रिक्स में वेतन संरक्षित करते हुए कार्मिकों का वेतन निर्धारण किया जाए। ताकि कर्मचारियों को होने वाले वित्तीय नुकसान को रोका जा सके। पुरानी पेंशन को लागू किया जाए।
चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की तीसरी एसीपी को पहले की तरह जूनियर इंजीनियर संवर्ग के ग्रेड पे के बराबर किया जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तीसरी एसीपी और सहायक अभियंता संवर्ग की तीसरी एसीपी का अनुपात पांचवे वेतन आयोग की तुलना में सातवें वेतन आयोग तक आते आते तीन गुना से भी अधिक हो गया है। ऐसे में वेतन को पहले की तरह समानान्तर स्तर पर किए जाने को चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को दस इंक्रीमेंट देते हुए वेतन निर्धारण किया जाए। नए सिरे से वेतन निर्धारण होने तक किसी भी अधिकारी, इंजीनियर के इंक्रीमेंट पर रोक लगाई जाए।
अधिष्ठान, स्टेनोग्राफर, ड्रॉफ्टमैन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सहायक लेखाकार पद की विसंगति को दूर करने को एक कमेटी का गठन किया जाए। इसके बाद इन सभी पदों के वेतनमान को 2005 से रिवाइज करते हुए वेतन निर्धारण किया जाए। चतुर्थ और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के भत्तों को रिवाइज किया जाए। जो भत्ते समाप्त किए गए हैं, उनके स्थान पर नए भत्ते देकर भरपाई की जाए। अधिकारी, इंजीनियरों की तरह चतुर्थ और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को भी उच्च शिक्षा की सुविधा दी जाए। उपनल कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here