उत्तराखंड के पयर्टन स्थलों की लौटने लगी रौनक, पैक होना शुरू हुए होटल
देहरादून।
एक लंबे समय बाद उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौटती नजर आ रही है। इस वीकेंड पर पर्यटकों की बुकिंग से होटल पैक होना शुरू हो गए हैं। मसूरी में 70 परसेंट रूम बुक हो चुके हैं। नैनीताल, लैंसडोन में 50 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है।
कोरोना महामारी के कारण मार्च से लेकर अगस्त तक होटलों की बुकिंग ठप रही। सितंबर में वीकेंड पर कुछ बुकिंग बढ़ना शुरू हुई, लेकिन वो भी 15 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढ़ी। अब अक्तूबर के पहले वीकेंड पर रौनक वापस लौटने लगी है। मसूरी में होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि वीकेंड के लिए अभी तक 70 प्रतिशत बुकिंग आ चुकी है। पर्यटकों के लगातार फोन आ रहे हैं। उम्मीद है कि शुक्रवार तक सभी होटल पैक हो जाएंगे।
नैनीताल में पिछले दिनों दस प्रतिशत होटल ही खुले थे। अब तेजी से होटल खुलने लगे हैं। नैनीताल में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने बताया कि कॉरपोरेट होटल पहले ही पैक हैं। अब ऑनलाइन बुकिंग वाले होटल भी पैक होने लगे हैं। वॉकिंग पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। रामगढ़ मुक्तेश्वर में अभी लगभग 40 फीसदी बुकिंग है। शुक्रवार को इसके और भी बढ़ने की संभावना है। नैनीताल में 500 से अधिक होटल व गेस्ट हाउस हैं। भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर में 200 होटल गेस्ट हाउस हैं। लैन्सडौन में वीकेंड पर होटलों में 50 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। ऐसे होटल, जहां ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं है, वहां पर्यटक फोन से बुकिंग करा रहे हैं।