चारों धामों में श्रद्धालुओं के आने की बढ़ सकती है संख्या, तीन डीएम से मांगी गई रिपोर्ट 

0
73

चारों धामों में श्रद्धालुओं के आने की बढ़ सकती है संख्या, तीन डीएम से मांगी गई रिपोर्ट

देहरादून।

चारों धामों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रतिदिन दर्शन की संख्या बढ़ाने पर जल्द फैसला हो सकता है। इसे लेकर उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांग ली है।
उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि धामों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। आने वाले समय में नवरात्र के दौरान संख्या और बढ़ सकती है। ऐसे में मौजूदा संख्या में इजाफा किए जाने को लेकर जिलाधिकारी चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग से रिपोर्ट मांगी गई है। इस साल श्रद्धालुओं की कम संख्या के कारण केदारनाथ धाम में होटल, गेस्ट हाउस पूरी तरह नहीं खुल पाए हैं। ऐसे में यदि संख्या बढ़ती है और रात के दौरान श्रद्धालुओं के रुकने की स्थिति पैदा होती है। उस लिहाज से व्यवस्थाओं को देखना होगा। भोजन, पानी, स्वास्थ्य सभी इंतजाम पर रिपोर्ट ली जा रही है। धामों में दर्शन के दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन हो सके, इसका भी ख्याल रखा जाएगा।
राज्य में नियमों में शिथिलता के बाद चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। इस बढ़ती संख्या के बावजूद देवस्थानम बोर्ड ने तय संख्या में कोई इजाफा नहीं किया है। हालांकि दर्शन का समय जरूर बढ़ाया जा रहा है। अभी प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं का मानक बदरीनाथ के लिए 1200, केदारनाथ 800, गंगोत्री 600, यमुनोत्री में 400 है। गंगोत्री को छोड़ अधिकतर धामों में श्रद्धालु तय संख्या के करीब पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को भी बदरीनाथ धाम में 1100 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। चारों धामों में आने के लिए कोविड 19 की निगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद से ये संख्या बढ़ी है। अब लोगों की मांग है कि देवस्थानम बोर्ड इस संख्या को बढ़ाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here