टेली मेडिसिन पर कर्नाटक के साथ होगा करार, स्वास्थ्य मंत्री बोले, मेंटल हेल्थ व न्यूरो संबंधी बीमारियों का होगा बेहतर इलाज, बैंगलुरू में कई शिक्षण, शोध और चिकित्सा संस्थानों का भी किया भ्रमण

0
13

टेली मेडिसिन पर कर्नाटक के साथ होगा करार, स्वास्थ्य मंत्री बोले, मेंटल हेल्थ व न्यूरो संबंधी बीमारियों का होगा बेहतर इलाज, बैंगलुरू में कई शिक्षण, शोध और चिकित्सा संस्थानों का भी किया भ्रमण


देहरादून।

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने को कर्नाटक बैंगलुरू स्थित नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द करार होगा। इसके तहत प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों के गंभीर मरीजों का टेली मेडिसिन के माध्यम से उपचार किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के अन्य शोध, उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ भी शैक्षणिक करार होगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान शुक्रवार को कई संस्थानों का भ्रमण किया। बताया कि कर्नाटक में टेली मेडिसिन से मेंटल हेल्थ और न्यूरो संबंधी बीमारियों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। राज्य में भी इस सुविधा कोशुरू करने को करार किया जाएगा।
इस दौरान इसरो के पूर्व निदेशक और नई शिक्षा नीति समिति के चेयरमैन डॉ के कस्तूरीरंगन से मुलाकात की। उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करने को बधाई दी। बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को उत्तराखंड में लागू कर दिया गया है। इस प्रकार उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here