सीएम त्रिवेंद्र के भरोसे पर संतुष्ट नजर आए केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित, किसी के हकहकूक नहीं होने दिए जाएंगे प्रभावित 

0
104

सीएम त्रिवेंद्र के भरोसे पर संतुष्ट नजर आए केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित, किसी के हकहकूक नहीं होने दिए जाएंगे प्रभावित

देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया कि किसी के भी हक हकूक प्रभावित नहीं होंगे। धामों का विकास तीर्थ पुरोहितों की राय लेकर ही सुनिश्चित किया जाएगा। सीएम के आश्वासन पर तीर्थ पुरोहित पूरी तरह संतुष्ट नजर आए।
सीएम आवास में चार धाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं के नेतृत्व में सीएम से मिले तीर्थ पुरोहितों ने हक हकूकों पर चर्चा की। सीएम त्रिवेंद्र ने साफ किया कि तीर्थ पुरोहित की धामों में अहम भूमिका है। सरकार की मंशा किसी के हक हकूकों को छेड़ना नहीं है, बल्कि और बेहतर व्यवस्था करना है। धामों का विकास सुनिश्चित कराना है। इससे रोजगार बढ़ने के साथ ही यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी। यात्री सुविधा बढ़ेगी। इसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा। उनकी आर्थिकी भी बढ़ेगी। इन तमाम व्यवस्थाओं के बीच तीर्थ पुरोहितों के हक हकूक में कोई बदलाव नहीं होगा।
कहा कि जहां भी किसी भी तरह की आवश्यकता होगी, उसके लिए तीर्थ पुरोहितों की राय ली जाएगी। सरकार और तीर्थ पुरोहितों का आपसी सामंजस्य बना रहना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर वार्ता में चार धाम विकास परिषद उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं, केशव तिवाड़ी, संतोष त्रिवेदी, किशन अवस्थी, विनीत पोस्ती, पशुपतिनाथ कुर्मांचली, द्वारिका प्रसाद मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here