आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डमरू बजाकर और गढ़वाली बोली में पहाड़ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा- ‘सबि दाना स्याणु दीदी, भूली, चाचा, बड़ी तैं मेरु प्रणाम l

0
15

ऋषिकेश /देहरादून

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित किया l पीएम के मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मांगलिक कार्यों के बजाए जाने वाले प्रसिद्ध वाद्ययंत्र हुड़का भेंट देकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया l


पीएम ने स्वयं हुड़का बजाकर उपहार स्वीकार किया , पीएम मोदी ने गढ़वाली बोली में शुरू किया संबोधन : पीएम ने गढ़वाली बोली में पहाड़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘सबी दाणा सयाणू दीदी, भुली, चाचा, बड़ियों तैं मेरू प्रणाम.’ पीएम ने कहा कि आज वो हिमालय की गोद में बाबा बदरी विशाल और बाबा केदार के चरणों में हैं और यहां भी वो लहर महसूस कर रहे हैं जो देश के अन्य हिस्सों में है l

पीएम ने संबोधन में कहा कि, हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन, यात्रा और यात्रा धामों की है l ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है l


एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में धूम नहीं थी तब भी दुनिया के कई देशों के लोग जिज्ञासावश योग के लिए यहां ऋषिकेश आया करते थे l
पीएम ने संबोधन में कहा: भाजपा सरकार लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर रही है. उत्तराखंड के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का 2600 करोड़ रुपए से अधिक उनके खाते में जमा कर दिया गया है. कांग्रेस की सरकार होती तो यह सब कुछ लुट जाता. ये लूट मोदी ने बंद की है और इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है, और इसलिए वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं. जब मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ तो वो कह रहे हैं भ्रष्टाचारी बचाओ l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here