पर्यटक उत्तराखंड आएं, तीन हजार के कूपन फ्री पाएं, कम से कम तीन दिन की करानी होगी बुकिंग

0
45

पर्यटक उत्तराखंड आएं, तीन हजार के कूपन फ्री पाएं, कम से कम तीन दिन की करानी होगी बुकिंग
देहरादून। उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सरकार विशेष कूपन देने जा रही है। प्रतिदिन एक हजार का कूपन मिलेगा। तीन दिन रहने पर तीन हजार का लाभ मिलेगा। इसके लिए पर्यटकों को न्यूनतम तीन दिन की अनिवार्य रूप से बुकिंग करानी होगी। इसके लिए कैबिनेट ने पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना को मंजूरी दी है। पर्यटकों को न्यूनतम तीन दिन की बुकिंग करानी होगी। इसकी एवज में उन्हें एक हजार रुपये या 25 प्रतिशत जो भी न्यूनतम होगा का प्रतिदिन का कूपन मिलेगा। पर्यटकों को भुगतान के दौरान कूपन को दिखाकर होटल व होम स्टे संचालक यह राहत देंगे। होटल प्रबंधक को बिल दिखाने और विभागीय मंजूरी के बाद 15 दिन के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा। यदि पर्यटक तीन दिन से अधिक होटलों में ठहरते हैं तो अतिरिक्त दिनों का लाभ देय नहीं होगा। यह लाभ ई पास की वैधता वाले दिन तक ही मिलेगा। योजना में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जाएगा।

यहां होगा पंजीकरण
पर्यटकों को राज्य में आने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पर्यटक कैटेगरी में पंजीकरण होने पर होटल, होम स्टे में ठहरने का विक्ल्प चुनना होगा। पंजीकरण होने पर प्रोत्साहन कूपन जारी होगा। जिसे भुगतान के दौरान दिखाना होगा।

यहां मिलेगा लाभ
-देहरादून जिले के मसूरी, चकराता व ऋषिकेश
–हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र

  • कोटद्वार को छोड़ शेष अन्य जिले में
    -काठगोदाम व हल्द्वानी छोड़ पूरे नैनीताल जिले में
    -यूएसनगर में कहीं भी लाभ नहीं मिलेगा
    -राज्य के शेष सभी जिलों में मिलेगी सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here