लोनिवि में हुए इंजीनियरों के तबादले 

0
124

लोनिवि में हुए इंजीनियरों के तबादले

देहरादून।

लोनिवि में इंजीनियरों के तबादले किए गए। अधिशासी अभियंता मूलचंद गुप्ता थराली से मुख्य अभियंता कार्यालय अल्मोड़ा, अधिशासी अभियंता पीएमयू एडीबी संजय प्रसाद सिन्हा देहरादून से बड़कोट, प्रभारी अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई केसी आर्य अल्मोड़ा से कीर्तिनगर, पीआईयू ढुलीगाड़ राजेश पुनेठा टनकपुर से हल्द्वानी, एक्सईएन पीआईयू यूडीआरपी प्रवीण कुमार देहरादून से रुड़की, संजीव राठी टिहरी से नैनीताल, बीसी पंत अल्मोड़ा से ढुलीगाड़ टनकपुर,आशुतोष कुमार देहरादून से अल्मोड़ा, एई तनुज कांबोज निर्माण खंड पीएमजीएसवाई पोखरी से गुप्तकाशी, मनीष डोगरा एडीबी उत्तरकाशी से गुप्तकाशी, मयंक तिवारी वर्ल्ड बैंक चंपावत से कर्णप्रयाग, एई पदमेंद्र सिंह बर्त्वाल कीर्तिनगर से देहरादून, एई एनएच मनोज रावत बड़कोट से धुमाकोट, अपर सहायक अभियंता अरविंद रावत पुरोला से हरिद्वार, जेई कपिल चौहान एडीबी पीएमजीएसवाई पोखरी से गुप्तकाशी, संदीप रावत पोखरी से गुप्तकाशी भेजे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here