हरिद्वार के दो प्रमुख मंदिरों की बढ़ेगी ऊंचाई, माया देवी और भैरव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
देहरादून। हरिद्वार के दो प्रमुख मंदिरों की ऊंचाई बढ़ेगी। हरिद्वार में पंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्राचीन माया देवी मंदिर और भैरव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मंदिर के शिखर की ऊंचाई बढ़ाने पर कैबिनेट ने मंजूरी दी। अब माया देवी मंदिर की ऊंचाई 270 फिट और भैरो मंदिर की ऊंचाई 197 फिट होगी। हरिद्वार में अभी इन दोनों मंदिरों की ऊंचाई 51 फिट है। कैबिनेट ने मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर पहले स्ट्रक्चरल सेफ्टी के लिहाज से आईआईटी रुड़की और सीबीआरआई की रिपोर्ट लेने के लिए कहा है। इसके साथ ही मंदिर के पुरातत्व महत्व के सम्बन्ध में पुरातत्व विभाग से भी स्थिति स्पष्ट करानी होगी। मंदिर के शिखर की ऊंचाई को लेकर डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से भी रिपोर्ट लेनी होगी।