सीएम सोलर स्वरोजगार योजना में सरकार ने युवाओं को दी बड़ी राहत, स्टांप ड्यूटी माफ, घर बैठे कमा सकेंगे 14 हजार

0
141

सीएम सोलर स्वरोजगार योजना में सरकार ने युवाओं को दी बड़ी राहत, स्टांप ड्यूटी माफ, घर बैठे कमा सकेंगे 14 हजार
देहरादून। सीएम सोलर स्वरोजगार योजना में सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट ने स्टांप ड्यूटी माफ कर दी है। स्टांप ड्यूटी माफ होने पर 49 हजार रुपये का लाभ युवाओं को मिलेगा। भूउपयोग परिवर्तन की भी जरूरत नहीं होगी।
राज्य में सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को दस हजार सोलर प्लांट लगाने जा रही है। प्रति युवा 25 किलोवॉट का प्लांट आवंटित किया जाएगा। दस लाख का खर्च आएगा। सत्तर प्रतिशत लोन कॉपरेटिव बैंक से आठ प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा। स्टांप ड्यूटी माफ होने से राहत मिली है। करीब 49 करोड़ का आर्थिक भार राज्य पर आएगा। तीन सौ वर्ग मीटर जमीन पर ही 25 किलोवॉट के प्लांट लगेंगे। यूपीसीएल लोगों से चार रुपये से ज्यादा प्रति यूनिट पर बिजली खरीदेगा।
सोलर प्लांट के पास ग्रिड लाइनों की जरूरत नहीं होगी, राज्य के 6500 ट्रांसफार्मरों से ही से प्लांट जुड़ जाएंगे। पहाड़ों पर ट्रांसफार्मर से 300 मीटर और मैदानी क्षेत्रों में 100 मीटर दूरी पर प्लांट लग सकेंगे। रजिस्टर्ड मॉर्डगेज डीड में सात प्रतिशत स्टांप ड्यूटी माफ कर दी गई है।

14 हजार रुपये तक की हो सकेगी कमाई
बिजली खरीद को लेकर यूपीसीएल 25 साल का करार करेगा। प्लांट से सालाना 1.76 लाख की बिजली पैदा होगी। सभी खर्चे निकालने के बाद 70 हजार रुपये की शुद्ध बचत होगी। लोन खत्म होने पर यही कमाई 1.76 लाख होगी। इससे 14 हजार रुपये महीने से ज्यादा की घर बैठे कमाई होगी। प्लांट की भूमि पर मौन पालन, खेती, बागवानी कर भी कमाई की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here