यूजेवीएनएल का जुलाई में रिकॉर्ड बिजली उत्पादन का दावा, विभिन्न योजनाओं ने अपने तय लक्ष्य से अधिक बिजली उत्पादन किया

0
21

यूजेवीएनएल का जुलाई में रिकॉर्ड बिजली उत्पादन का दावा, विभिन्न योजनाओं ने अपने तय लक्ष्य से अधिक बिजली उत्पादन किया

यूजेवीएनएल ने जुलाई महीने में रिकॉर्ड बिजली उत्पादन का दावा किया। अधिकतर योजनाओं ने तय लक्ष्य से अधिक बिजली उत्पादन किया।


एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल ने बताया कि यमुना घाटी में टौंस नदी पर स्थित 240 मेगावाट क्षमता के छिबरो प्रोजेक्ट ने अपने जुलाई महीने के लक्ष्य 110 मिलियन यूनिट की तुलना में 118.471 एमयू बिजली उत्पादन किया। 120 मेगावाट के खोदरी प्रोजेक्ट ने 52 मिलियन यूनिट के लक्ष्य की तुलना में 55.282 एमयू, 30 मेगावाट के कुल्हाल प्रोजेक्ट ने 18 एमयू के सापेक्ष 19.001 एमयू बिजली उत्पादन किया। यमुना पर ही 120 मेगावाट के व्यासी प्रोजेक्ट ने 48 एमयू के लक्ष्य के अनुरूप 65.871 एमयू उत्पादन किया।
उत्तरकाशी में भागीरथी नदी पर 304 मेगावाट के मनेरी भाली द्वितीय प्रोजेक्ट के धरासु पॉवर हाउस ने 190 एमयू उत्पादन के सापेक्ष 194.094 एमयू, यूएसनगर शारदा नहर पर स्थित 41.4 मेगावाट के खटीमा पॉवर ने 26 एमयू के सापेक्ष 27.081 एमयू, हरिद्वार में 9.3 मेगावाट के मोहम्मदपुर प्रोजेक्ट ने पांच एमयू के सापेक्ष 5.202 एमयू उत्पादन किया गया। देहरादून में 3.5 मेगावाट के ग्लोगी पॉवर प्लांट ने लक्ष्य 0.5 मिलियन यूनिट के लक्ष्य पर 0.527 एमयू, चमोली में तीन मेवा की उरगम योजना ने 0.598 एमयू के लक्ष्य पर 0.627 एमयू, रुद्रप्रयाग में 4.5 मेवा काली गंगा द्वितीय प्रोजेक्ट ने लक्ष्य 2.150 एमयू पर 2.157 एमयू उत्पादन किया। एमडी संदीप सिंघल ने इस उपलब्धि का श्रेय कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत को दिया। कहा कि प्लांट की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव से ये लक्ष्य पूरे किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here