उत्तराखंड में यूकेडी खो चुकी अपनी सियासी जमीन
देहरादून।
उत्तराखंड में यूकेडी खो चुकी अपनी सियासी जमीन। विधानसभा में प्रतिनिधित्व को लेकर दूसरी बार नही खुला खाता। 24 सीटों पर एक प्रतिशत मत भी हासिल नही कर पाए उसके प्रत्याशी। 2002 में विधानसभा चुनाव में चार विधायक थे यूकेडी। 2007 में 3 विधायक चुने गए थे यूकेडी।