उक्रांद का आम आदमी पार्टी पर मां नंदा के अपमान का आरोप, प्रदेश भर में होगा विरोध

0
212

उक्रांद का आम आदमी पार्टी पर मां नंदा के अपमान का आरोप, प्रदेश भर में होगा विरोध
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने आम आदमी पार्टी पर मां नंदा देवी के अपमान का आरोप लगाया। प्रवक्ता और महानगर संयोजक सुनील ध्यानी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को लेकर आम आदमी पार्टी की क्या सोच है, वो उनके मां नंदा का अपमान करने से ही पता चल गया है। आप के ट्विटर पर मां नंदा की पवित्र पहाड़ियों की तुलना आप ने दिल्ली गाजीपुर कूढ़े के ढेर से की है। इससे पता चलता है कि आप पवित्र देवभूमि को लेकर क्या सोचती है। कहा कि मां नंदा की पहाड़ियां उत्तराखंड समेत समस्त भारत के लिए मान सम्मान, आस्था का प्रतीक है। दिल्ली में बैठे केजरीवाल को पहाड़ की संस्कृति, सोच समझ की जानकारी नहीं है। इसीलिए उनकी नजर में मां नंदा के पर्वत और कूढ़े के ढेर में अंतर समझ नहीं आता। कहा कि जिस पार्टी का गठन ही महान समाजसेवी अन्ना हजारे को धोखा देने से हुआ हो, वो किसी राज्य के लोगों की भावनाओं को कभी समझ नहीं सकती। ऐसे अवसरवादी लोगों को उत्तराखंड की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। टीम अन्ना ने भी मां नंदा के पर्वतों की तुलना कूढ़े के ढेर से किए जाने पर रोष जताया। कहा कि उत्तराखंड की जनता आप को कभी इसके लिए माफ नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here