उपनल कर्मचारी महासंघ ने लिया होली बहिष्कार का निर्णय, कर्मचारियों द्वारा मांगे पूरी न होने एवं कर्मचारियों का मनोबल गिराने को उन पर लगाए गए मुकदमों से आहत
देहरादून।
उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले गत 22 फरवरी 2021 से प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशाग्र जोशी के नेतृत्व में एकता विहार लेन नंबर 15-16 सहस्त्रधारा रोड़ स्थित धरना स्थल के साथ-साथ विभिन्न जनपदों एवं सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भी धरना जारी रहा। *आंदोलनरत 22 हजार उपनल कर्मचारियों द्वारा उनके मनोबल को गिराने के लिए दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान उन पर लगाए गए मुकदमों से आहत होकर परिवार सहित इस वर्ष होली न खेलने की प्रतिज्ञा ली गई।
*साथ ही विभिन्न संगठनों जिनके द्वारा अभी तक उपनल कर्मचारियों के इस आंदोलन में नैतिक समर्थन दिया गया था, सभी संगठनों द्वारा शीघ्र ही उपनल कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय न होने पर पूर्ण समर्थन दिये जाने का आश्वासन दिया गया है।*
धरने में मुख्य संयोजक आंदोलन महेश भट्ट, महामंत्री हेमन्त रावत, विनोद गोदियाल, दीपक चौहान, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, अभिनव जोशी, सौरभ नेगी, रविंद्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, विनय कुमार, विनय प्रसाद, विवेक भट्ट, बहादुर सिंह भाकुनी, हिमांशु जुयाल, तरपन सिंह चौहान, भारतेंदु नेगी, अमित लाल, आनंद रावत, दीपक भट्ट, मुकेश नेगी, विमल गुप्ता, विपिन असवाल, राहुल राणा, लक्ष्मी वर्मा, वंदना, पूजा के साथ-साथ विभिन्न जनपदों से आए अनेक उपनल कार्मिक उपस्थित रहे।