उत्तराखंड भाजपा को बड़ा झटका, दो बड़े नेताओं की सड़क हादसे में मौत, अभी तक नहीं मिल पाए शव, भाजपा अध्यक्ष ने जताया शोक
देहरादून।
उत्तराखंड भाजपा को रविवार को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो बड़े नेताओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। पीपलकोटी के पास हुए सड़क हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष मोहनलाल थपलियाल एवं ओबीसी मोर्चा के चमोली के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह की मौत हो गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने की चमोली में पीपलकोटी के पास एक कार दुर्घटना में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि दोनों नेता समर्पित कार्यकर्त्ता थे। उनके निधन से भाजपा व समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। इसकी पूर्ति सम्भव नहीं है। दूसरी ओर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में अभी तक कोई शव नहीं मिल पाया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम अभियान में जुटी हुई है।