उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत कोरोना पॉजिटिव पाए गए इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने उनके आवास में जाकर टेस्ट किये थे जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है!
जीटी रिपोर्टर देहरादून
कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी खुद भगत ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा है कि मेरा कल कोरो ना वायरस के लिए परीक्षण किया गया था, जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉज़िटिव अाई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पिछले सप्ताह जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं। वह अपना परीक्षण करवा लें।
ऐसे में बंशीधर के संपर्क में आने वाले तमाम नेताओ और कार्यकर्ताओं को भी क्वारंटाइन करने के और उनके टेस्ट तक कराने की तैयारी की जा रही है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत भी हुए कोरोना पॉजिटिव !
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विकास को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया गया भर्ती ,3 दिन से विकास भगत को था बुखार, आज आई उनकी कोरोना रिपोर्ट
विकास भगत के संपर्क में रहे लोगों और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी खुद को किया आइसोलेट।