अभी कोरोना का खतरा नहीं हुआ कम, रविवार को फिर फटा कोरोना बम, 1419 नये केस
देहरादून।
कुछ दिनों से कोरोना के नये केस कम आने से राहत महसूस कर रहे उत्तराखंड राज्य के लिए रविवार को चिंताजनक खबर रही। रविवार को 1419 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या सिर्फ 392 रही। चार लोगों की मौत भी हुई। 26 केस बागेश्वर, 48 चमोली, 30 चंपावत, 472 देहरादून, 164 हरिद्वार, 89 नैनीताल, 58 पौड़ी, 29 पिथौरागढ़, 30 रुद्रप्रयाग, 196 टिहरी, 175 यूएसनगर, 102 उत्तरकाशी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 50.37 दिन, रिकवरी रेट 80.59 प्रतिशत, संक्रमण दर 7.19 प्रतिशत रही।