राज्य में कोरोना के आज 606 मरीज, 924 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 606 नए मरीज, 924 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज शनिवार को कोरोना के 606 नए मरीज सामने आए। 06 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 924 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 57648 पहुंच गई है। सबसे अधिक 165 पॉजिटिव केस देहरादून, 117 हरिद्वार, 94 नैनीताल , 22 टिहरी, 25 यूएसनगर, 31 उत्तरकाशी , 27 अल्मोड़ा, 48 पौड़ी में केस सामने आए। रिकवरी रेट 88.16 प्रतिशत, संक्रमण दर 6.74 प्रतिशत पहुंच गई है।