राज्य में कोरोना के आज 376 मरीज, 927 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

0
148

राज्य  में कोरोना के  आज   376 मरीज, 927 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा

जीटी रिपोर्टर देहरादून।

राज्य  में कोरोना के  आज रिकॉर्ड  376 नए मरीज, 927 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
  

उत्तराखंड में आज रविवार  को कोरोना के 376 नए मरीज सामने आए। 03 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 927 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 58024 पहुंच गई है। सबसे अधिक 128  पॉजिटिव केस देहरादून, 28 हरिद्वार, 34 नैनीताल ,  31 टिहरी, 22 यूएसनगर, 13 उत्तरकाशी , 4 अल्मोड़ा,  42 पौड़ी  में केस सामने आए।   रिकवरी रेट 87.86 प्रतिशत, संक्रमण दर 6.66  प्रतिशत पहुंच गई है।

राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 813404 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 13780 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 58024 मरीजों में से 50982 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,376 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं ,927 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 5728 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here