राज्य में कोरोना के आज 336 मरीज, 933 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 336 नए मरीज, 933 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज सोमवार को कोरोना के 336 नए मरीज सामने आए। 06 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 933 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 58360 पहुंच गई है। सबसे अधिक 84 पॉजिटिव केस देहरादून, 16 हरिद्वार, 25 नैनीताल , 3 टिहरी, 19 यूएसनगर, 18 उत्तरकाशी , 1 अल्मोड़ा, 82 पौड़ी में केस सामने आए। रिकवरी रेट 88.22 प्रतिशत, संक्रमण दर 6.61 प्रतिशत पहुंच गई है।