राज्य में आज कोरोना का कहर रिकॉर्ड 2078 नए मरीज, 478 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
राज्य में कोरोना के आज रिकॉर्ड 2078 नए मरीज, 478 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज शनिवार को कोरोना के 2078 नए मरीज सामने आए। 14 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 478 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 40085 पहुंच गई है। सबसे अधिक 668 पॉजिटिव केस देहरादून, 289 हरिद्वार, 231 नैनीताल, 146 टिहरी, 397 यूएसनगर, 67 उत्तरकाशी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 20.23 दिन, रिकवरी रेट 66.80 प्रतिशत, संक्रमण दर 6.84 प्रतिशत पहुंच गई है।