उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र बोले- भ्रष्टाचारी कर रहे सरकार को हिलाने की कोशिश

0
189

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र बोले- भ्रष्टाचारी कर रहे सरकार को हिलाने की कोशिश

जीटी रिपोर्टर देहरादून

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी राज्य सरकार को हिलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस साजिश के पीछे विपक्ष का हाथ है. रावत ने कहा कि, ”हम पहले दिन से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, हम आज भी इसपर कायम हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे. हमारी कार्रवाई से भ्रष्टाचारी परेशान हैं इसलिए सरकार को धमकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि, ”हमारे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर हो रही कार्रवाई से ये लोग बौखलाए हुए हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन इन लोगों की यह कोशिश असफल रहेगी और सरकार ईमानदारी से काम करती रहेगी”.

मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना काल में भी उन्होंने जनता के संपर्क में रहने का प्रयास किया। अब समस्या थोड़ी कम हुई तो प्रवास में तेजी लाई गई।

संगठन और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को जनता से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय कामों की रूटीन समीक्षा होती रहती है। मैं हर साल ऐसी समीक्षाएं जरूर करता हूं। ताकि, जो लक्ष्य दिए थे, वे पूरे हुए या नहीं, यह पता लगाया जा सके।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि जब मुख्यमंत्री रहते आपका (हरीश रावत) स्टिंग हुआ, तब यह व्यक्ति ब्लैकमेलर और स्टिंगबाज था। आज उससे क्या दोस्ती हो गई? उसका भी तो रहस्य खोलें, उसे दबाए मत रखें। नहीं तो, आम जनता ही इसे खुद खोल देगी। काबिलेगौर है कि स्टिंग के चलते ही हरीश रावत समेत पूरी कांग्रेस को चुनाव में नुकसान झेलना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here