डिप्लोमा इंजीनियर्स के कब होंगे प्रमोशन, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने जताया विरोध
देहरादून।
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जल निगम ने जेई से एई के पद पर प्रमोशन न होने पर नाराजगी जताई। लंबे समय से डिप्लोमा इंजीनियर्स के पदों पर प्रमोशन नहीं हुए हैं। पहले वरिष्ठता सूची का विवाद रहा, तो कभी किसी विवाद के कारण प्रमोशन लटकाए गए। अब जल्द प्रमोशन न होने पर आंदोलन की चेतवनी दी गई।
संघ के अध्यक्ष रामकुमार और महामंत्री अजय बेलवाल ने कहा कि जेई से एई, एई से एक्सईएन के पदों पर प्रमोशन होने हैं। पात्र व्यक्ति होने के बावजूद प्रमोशन लटकाए जा रहे हैं। पहले 15 साल तक वरिष्ठता ही फाइनल नहीं की गई। अब वरिष्ठता फाइनल हुई, तो प्रक्रिया बेहद सुस्त अपनाई जा रही है। यही स्थिति एसई से मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंता से एमडी के पद पर प्रमोशन की है। प्रमोशन न होने से निगम के कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है। जल्द प्रमोशन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।