पॉवर सेक्टर में आत्म निर्भर बनेगा उत्तराखंड, 2000 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा यूजेवीएनएल, पांच वर्षों में लाभ 500 करोड़ और टर्नओवर 1500 करोड़ होगा पूरा 

0
152

देहरादून।

पॉवर सेक्टर में आत्म निर्भर बनेगा उत्तराखंड, 2000 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा यूजेवीएनएल, पांच वर्षों में लाभ 500 करोड़ और टर्नओवर 1500 करोड़ होगा पूरा


एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि अगले पांच वर्षों में निगम का लक्ष्य अपने लाभ को 123 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए करना है। बिजली उत्पादन क्षमता को 1300 मेगावाट से बढ़ा कर 2000 मेगावाट किया जाएगा। बिजली उत्पादन 5000 मिलियन यूनिट से बढ़ाकर 7500 मिलियन यूनिट किया जाएगा। नई परियोजनाओं में काली गंगा प्रथम परियोजना को पूरा कर जुलाई 2020 में उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। अगले वर्ष तक व्यासी, काली गंगा द्वितीय, सुरिंगगाड एवं मध्यमहेश्वर प्रोजेक्ट को भी पूरा किया जाएगा। तिलोथ और ढालीपुर प्रोजेक्ट के नवीनीकरण के साथ ही ऊच्चीकरण का कार्य भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे बिजली उत्पादन क्षमता का बढ़ना तय है। कोविड के कारण स्थापना दिवस को बेहद सादगी के साथ मनाया गया। कर्मचारियों को फेस मास्क, सेनेटाइजर, इम्युनिटी बूस्टर का वितरण किया गया। इस अवसर पर निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह, निदेशक सुरेश चंद्र बलूनी, सुधाकर बडोनी, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड जल विद्युत निगम मुख्यालय में सोमवार को स्थापना दिवस मनाया गया। एमडी संदीप सिंघल ने कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में दो हजार मेगावाट का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। 500 करोड़ के लाभ के साथ ही टर्नओवर को 1500 करोड़ तक पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here