एयरफोर्स में भर्ती को तैयार रहें उत्तराखंडी युवा, विशेष भर्ती रैली

0
368

एयरफोर्स में भर्ती को तैयार रहें उत्तराखंडी युवा, विशेष भर्ती रैली
देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं को एयरफोर्स में भर्ती का एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है। एयरफोर्स विशेष भर्ती रैली के जरिए युवाओं को भर्ती करने जा रहा है। सितंबर आखिरी सप्ताह में सहारनपुर में भर्ती होगी। वायु सेना के कमान अफसर विंग कमांडर एसएच करमरकर ने उत्तराखंड सरकार को इस सम्बन्ध में पत्र लिख कर जानकारी दी। वायुसेना से जुड़ी जानकारी हासिल करने को वायु सेना के नये ‘माय आईएएफ’ मोबाइल एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। एप में वायु सेना से जुड़ी तमाम जानकारी मौजूद हैं। वायुसेना की भर्ती रैली की जानकारी राज्य के सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here