उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मांगा पुरानी एसीपी का लाभ
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने एमडी का स्वागत करते हुए यूपीसीएल में इंजीनियरों की कमी को दूर किए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में कर्मचारियों की एसीपी की सुविधा में बदलाव कर दिया गया है। इसे सुधारा जाए।
पहले कर्मचारियों को सुनिश्चित समयमान पदोन्नति(एसीपी) का लाभ 9, 14, 19 वर्ष में मिल जाता था। अब सातवें वेतनमान में इसे बदल कर 10, 20, 30 वर्ष कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों को बड़ा वित्तीय नुकसान हो रहा है। इससे तमाम वेतन विसंगतियां पैदा हो गई हैं। फील्ड में स्टाफ के रूप में जूनियर इंजीनियर की भारी कमी है। सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं की चयन प्रक्रिया को भी तेजी से पूरा कराया जाए। कहा कि निदेशक मानव संसाधन के पद पर एक इंजीनियर की तैनाती होने से पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी आई है। कहा कि एसीपी की पूर्व व्यवस्था को लागू कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष वाईएस तोमर, महासचिव मुकेश कुमार, एमसी गुप्ता, मोहित जोशी, अनिल मिश्रा, सुधीर कुमार, मोहन मित्तल, शिशिर श्रीवास्तव मौजूद रहे।