जल निगम में एमडी पद पर वीसी पुरोहित का रास्ता साफ, जल निगम से ही चुना जाएगा एमडी
देहरादून। कैबिनेट ने जल निगम में एमडी पद पर चयन प्रक्रिया को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। एमडी पद पर चयन जल निगम के इंजीनियरों में से ही होगा। चयन पेयजल निगम प्रबंध निदेशक पद पर चयन प्रक्रिया(संशोधन) नियमावली 2020 से होगा। ऐसे में साफ हो गया है कि अब सिंचाई, लघु सिंचाई, जल संस्थान के इंजीनियर एमडी जल निगम पद पर आवेदन नहीं कर सकेंगे।
बाहरी इंजीनियरों के आवेदन को लेकर ये असमंजस 29 जुलाई 2020 को कैबिनेट की बैठक में चयन प्रक्रिया को लेकर नियमावली में हुए संशोधन के कारण पैदा हुआ था। इसमे चयन नियमावली के नियम चार और पांच के नियमों में संशोधन करने को मंजूरी दी गई थी। इसमें जल निगम के साथ ही जल संस्थान, सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियर भी जल निगम एमडी पद के लिए आवेदन कर सकते थे। गुरुवार को हुई कैबिनेट में दोबारा इस प्रस्ताव को लाया गया। चर्चा हुई कि नियमावली में संशोधन करने को संशोधित नियमावली जारी किए जाने की प्रक्रिया अभी चल रही है। इसमें अभी समय लगेगा। तय हुआ कि फिलहाल नए एमडी के लिए चयन को लेकर पूर्व संशोधित नियमावली 2020 के तय प्रावधानों को ही लागू किया जाए। ऐसे में बाहरी इंजीनियरों के जल निगम में आने का रास्ता फिलहाल बंद हो गया है। इससे जल निगम के इंजीनियरों ने बड़ी राहत ली है।