लोनिवि में वायरल मैसेज की होगी जांच, चार सदस्यीय कमेटी बनी
देहरादून।
लोक निर्माण विभाग में एक मुख्य अभियंता और महिला कर्मचारी से जुड़े प्रकरण में वायरल हुए मैसेज की पड़ताल होगी। विभागाध्यक्ष हरिओम ने इस पूरे प्रकरण के लिए एक चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है। तीन दिन में ये समिति अपनी रिपोर्ट देगी। समिति की रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई होगी। लोनिवि मुख्यालय में एक कम्प्यूटर ऑपरेटर को मुख्य अभियंता की ओर से भेजे गए मैसेज को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस प्रकरण का शासन ने भी संज्ञान लेते हुए विभागाध्यक्ष को कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। मुख्य अभियंता अशोक कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई। इसमें तीन महिलाओं को भी सदस्य बनाया गया।