
पूर्ण लॉकडाउन पर आखिर क्या बोले सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन पर तस्वीर साफ की। कहा कि यदि बहुत अधिक जरूरत पड़ी, तभी ही लॉकडाउन पर होगा। अभी फिलहाल सरकार का लॉकडाउन को लेकर ऐसा कोई इरादा नहीं है।
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कोरोना के मामले जरूर बढ़े हैं। इस पर नियंत्रण को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। कहा कि राज्य में टेस्टिंग बढ़ने के कारण केस भी ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। जनता के बगैर सहयोग के इस महामारी को रोका नहीं जा सकता है।
सरकार महामारी पर नियंत्रण को लेकर जरूरी कदम उठा रही है। बाहर से आने वालों लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है। इससे काफी हद तक इस महामारी पर लगाम लग सकेगी। प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा दी जा रही है। वेंटीलेटर की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना के गंभीर मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए एम्स और अन्य मेडिकल कालेजों में वेंटीलेंटर, आक्सीजन सिलेंडर और बढ़ाए जा रहे हैं।