सरकार कब देगी कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का लाभ
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन की बैठक में जिलाध्यक्ष सुभाष देवलियाल ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना का लाभ कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिला है। गोल्डन कार्ड कब बनेंगे, इसका भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। पदोन्नति में शिथिलता का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। खाली पदों पर पदोन्नति नहीं हो रही हैं। डिप्लोमा फार्मासिस्ट का पुनर्गठन किए जाने की मांग भी अधूरी है। राजकीय वाहन चालकों को 2400 की जगह 4800 रुपये ग्रेड पे का लाभ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्टाफिंग पैटर्न देते हुए 4200 ग्रेड वेतन देने की व्यवस्था को भी पूर्व की भांति बनाए रखी जाए। एसीपी की पूर्व व्यवस्था के साथ ही पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाए।