दीपक जोशी की गिरफ्तारी की आखिर किसने की मांग, दीपक ने बताई हकीकत
देहरादून। उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फैडरेशन के प्रदेश महासचिव हरि सिंह ने कहा कि अगर दीपक जोशी दोषी हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ऐसे में सरकार में निष्ठा रखने के बजाए उनका साथ देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने ये भी मांग की कि एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ गलत बयानबाजी के मामले में भी जोशी के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो। इस मामले में पुलिस पर हीला हवाली का भी उन्होंने आरोप लगाया। कहा कि सरकार अपने खिलाफ बोलने पर तो तुरंत एक्शन में आयी लेकिन एससी-एसटी के मामले में मार्च से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर दीपक जोशी ने बताया कि न्यायालय पूरे केस को खारिज कर चुका है। न्यायालय ने पाया कि उन्होंने कहीं भी एससी एसटी वर्ग के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है।