19 विभागों में क्यों नहीं हुए प्रमोशन, कार्मिक विभाग ने पूछा सवाल

0
202

19 विभागों में क्यों नहीं हुए प्रमोशन, कार्मिक विभाग ने पूछा सवाल
देहरादून। राज्य के 19 विभागों में प्रमोशन न होने के मामले में कार्मिक विभाग ने विभागीय अफसरों को पत्र जारी किए हैं। जल्द पदोन्नति प्रक्रिया शुरू किए जाने के लिए कहा गया है। राज्य में स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, संस्कृति, खनन, आबकारी, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, ग्राम्य विकास, वित्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, लोनिवि, कृषि, आवास, परिवहन, पशुपालन, समाज कल्याण, पर्यटन, गृह में प्रमोशन अटके हुए हैं। सचिव कार्मिक बीएस मनराल ने जिन विभागों में प्रमोशन नहीं हुए हैं, उन विभागीय अफसरों को प्रमोशन प्रक्रिया में तेजी लाने को पत्र लिखा है। सचिव कार्मिक के पत्र में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से उपलब्ध कराए गए ब्यौरे का हवाला दिया गया है। बताया गया कि परिषद ने ऐसे विभागों और पदों का ब्यौरा दिया है, जहां अभी तक पदोन्नति नहीं हुई है। परिषद के साथ 24 अगस्त को हुई बैठक में भी पदोन्नति न होने का सवाल उठाया गया था। सचिव कार्मिक ने पदोन्नति में तेजी लाते हुए जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here