कर्मकार बोर्ड ने किस किस ब्लॉक में किसे दिया लाभ, तैयार हो रहा ब्यौरा, पैसा भी सिर्फ राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही होगा जमा 

0
29

कर्मकार बोर्ड ने किस किस ब्लॉक में किसे दिया लाभ, तैयार हो रहा ब्यौरा, पैसा भी सिर्फ राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही होगा जमा

देहरादून।

अभी तक बोर्ड की ओर से पूरे राज्य में कहां कहां श्रमिकों को क्या क्या सुविधाएं पहुंचाई हैं। इसका ब्लॉकवार ब्यौरा तैयार हो रहा है। इसमें श्रमिकों के पंजीकरण से लेकर साइकिल, टूल किट, सिलाई मशीन, लाइट, कंबल आवंटन के साथ ही छात्रवृति, पेंशन, विवाह सहायता समेत तमाम दूसरी योजनाओं के लाभ का भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है। ताकि अभी तक हुए खर्च का असल सटीक ब्यौरा सामने आ सके और लाभार्थियों को लेकर तस्वीर साफ हो सके। बोर्ड का पूरा पैसा अब सिर्फ राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही रखा जाएगा। अभी तक बोर्ड की करोड़ों की एफडी को लेकर भी खेल होते आए हैं। साल में कई बार बोर्ड का पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर होता रहा। इसे लेकर भी बोर्ड कर्मचारियों की भूमिका सवालों के घेरे में है।

असल सवाल, जब सब सही, तो क्यों हो रही रिकवरी
कोटद्वार अस्पताल के मामले में दावा किया गया कि पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। सीएम समेत तत्कालीन वित्त मंत्री प्रकाश पंत तक का अनुमोदन लिया गया। जबकि बोर्ड और ईएसआई के बीच एमओयू ही 31 जुलाई 2020 को हुआ। इस एमओयू के होने के ठीक छठे दिन छह अगस्त 2020 को बोर्ड ने 20 करोड़ कंपनी के खाते में डाल दिए। यदि पूरी प्रक्रिया सही थी, तो अब क्यों कंपनी से रिकवरी हो रही है। इसका जवाब अब कोई नहीं दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here