रात को रेकी कर मोबाइल चोरी करने युवक गिरफ्तार, नशे के लिए चोरी करता था मोबाइल |
देहरादून।
मोहल्लों में रात को रेकी कर घरों में घुसकर मोबाइल फोन चोरी करने वाला नशे का आदि युवक चोरी के 5 मोबाइल समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वसंत विहार थाना पुलिस ने अभियुक्त को इंदिरा नगर शास्त्री नगर खाले से गिरफ्तार किया।
बुधवार को इंदिरा नगर निवासी राजू प्रसाद पुत्र गया प्रसाद ने थाना वसंत विहार पर सूचना दी कि दिनांक 14 दिसम्बर की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरा मोबाइल फोन OPPO A5 चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना बसंत विहार पर अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में वसंत विहार थानाध्यक्ष ने एक टीम का गठन किया गया। चौकी प्रभारी इंदिरानगर को टीम प्रभारी बनाया गया l उक्त टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। सीसीटीवी कैमरे की मदद तथा मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 15-12-21 रात्रि को घटना में संलिप्त चोर जिसका नाम अमित उर्फ बाबा पुत्र दिल बहादुर थापा निवासी शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून को उक्त घटना में चोरी किये गए 05 मोबाइल सहित कन्हैया चौक शास्त्री नगर खाले से गिरफ्तार किया। पुलिस की जानकारी के तहत पूछताछ में अभियुक्त अमित उर्फ बाबा द्वारा बताया गया है कि वे नशे का आदी है तथा नशे की पूर्ति करने के लिए उसके पास पैसे नहीं रहते थे। जिसके लिए व रात को नशे की हालत में लोगों के घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करता रहा। यह सभी मोबाइल उसने नशे की हालत में लोगों के घरों से चुराए हैं। इन मोबाइलों को चलते-फिरते लोगों को सस्ते दामों पर कोई भी मजबूरी या बहाना बताकर बेच देता था। इन मोबाइलों को भी मुझे बेचना था लेकिन पकड़ा गया।
बरामद माल की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपया है।