उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों पर आधारित ऑनलाइन वीडियो गेम तैयार करें युवा: सीएम त्रिवेंद्र

0
126

उत्तराखंड के पारंपरिक खेलों पर आधारित ऑनलाइन वीडियो गेम तैयार करें युवा: सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फोर लोकल के आह्वान को आम-जन का बढचढ कर समर्थन मिला है।  हमारे युवाओं की सोच सकारात्मक और इनोवेटिव है।
प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी खिलौना उद्योग की बात की है। ऐसे खिलौनों का निर्माण हो, जो हमारे पारम्परिक खेल पर आधारित हों। परम्पराओं व आधुनिक तकनीक का समावेश जरूरी है। उत्तराखण्ड में भी बहुत से पारम्परिक खेल प्रचलित रहे हैं।  इन पर आधारित मोबाईल गेम्स भी बनाये जा सकते हैं। खिलौना उद्योग में स्वरोजगार की काफी सम्भावनाएं हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में इस क्षेत्र में भी काम किया जा सकता है।
युवा शक्ति देश को कोविड-19 से बाहर निकालकर आगे ले जाने का सामर्थ्य रखती है। सिर्फ उन्हें प्रेरित किये जाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से बङी संख्या में युवा आगे आए हैं। बहुत से स्टार्टअप सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here