पेंशन में 100 से 500 रुपये का इजाफा, पॉवर पेंशनर्स को लाभ
देहरादून।
पॉवर पेंशनर्स को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ देने का आदेश यूजेवीएनएल में जारी हो गया है। ये लाभ तीनों निगमों के पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को मिलना है। प्रति पेंशनर्स को 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
यूजेवीएनएल प्रबंधन ने शुक्रवार को विधिवत आदेश जारी किया। ऊर्जा अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि 31 दिसंबर 2015 तक रिटायर हुए कर्मचारियों को अब एक जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन का लाभ मिलेगा। तीनों निगमों के दो हजार पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। अभी यूजेवीएनएल में आदेश हुए है। पूरा प्रयास किया जाएगा कि जल्द यूपीसीएल और पिटकुल में भी पेंशनर्स के लिए आदेश जारी हों।