पर्यटन मंत्री ने अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश
देहरादून।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम धरासू , पट्टी मवालस्यूं में 21 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ एवं मारपीट के मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम पौड़ी को फोन कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कॉलेज से आते हुये 21 अक्टूबर को लटीबा बस स्टाप के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने बालिका से छेड़छाड़ करने के साथ ही जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। रिपोर्ट राजस्व पुलिस को की गई।