14 सितंबर से श्रीदेव सुमन विवि की परीक्षाएं, आएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
देहरादून। श्रीदेव सुमन विवि की परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू होंगी। इस बार प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। 12 अक्टूबर को अंतिम परीक्षा होगी। अंतिम वर्ष-अंतिम सेमेस्टर-स्नातक (प्रथम वर्ष)-बी एड की मुख्य और सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान ने की। कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा कि विवि ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार ही आयोजन हो रहा है। ओएमआर सीट के माध्यम से होने वाली परीक्षा में पहली बार बहुविकल्पीय प्रणाली का इस्तेमाल विवि कर रहा है। नकल रोकने और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए उड़न दस्तों का गठन भी कर लिया गया है। उत्तर पुस्तिका के संकलन के लिए विभिन्न जिलों में संकलन केन्द्रों की स्थापना की गई है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 की प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।