राज्य में कोरोना के 668 नए मरीज, 341पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
राज्य में कोरोना के 668 नए मरीज, 341पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 668 नए मरीज सामने आए। 11 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 341 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 24629 पहुंच गई है। सबसे अधिक 235 पॉजिटिव केस देहरादून, 103 हरिद्वार, 39 नैनीताल, 54 टिहरी, 69 यूएसनगर, 54 उत्तरकाशी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 20.38 दिन, रिकवरी रेट 67.29 प्रतिशत, संक्रमण दर 5.73 प्रतिशत पहुंच गई है।