क्यों सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है जनरल ओबीसी वर्ग, नौ सितंबर को है कार्यबहिष्कार 

0
277

क्यों सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है जनरल ओबीसी वर्ग, नौ सितंबर को है कार्यबहिष्कार

जीटी रिपोर्टर देहरादून।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन ने अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ शुरू हुई जांच के विरोध में सड़कों पर उतरने की तैयारी कर ली है। सोमवार को डीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजे जाएंगे। नौ सितंबर को कार्यबहिष्कार होगा। रविवार को एसोसिएशन पदाधिकारियों ने प्रदेश भर में विधायकों से समर्थन मांगा।
रविवार को पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, अल्मोड़ा, चमोली समेत तमाम जिलों में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए गए। जांच जल्द समाप्त किए जाने पर जोर दिया गया। सरकार के जांच कराने के फैसले को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात करार दिया गया। कई जिलों में जनप्रतनिधियों के क्वारंटाइन होने के कारण संपर्क नहीं हो सका। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि सोमवार को सभी जिलों में डीएम को ज्ञापन देंगे। नौ सितंबर को एक दिन का कार्यबहिष्कार होगा। इसके बाद भी यदि सरकार नहीं मानी, तो तत्काल आंदोलन के अगले चरण का ऐलान किया जाएगा। एसोसिएशन के देहरादून जिला मुख्य संयोजक मुकेश बहुगुणा ने कहा कि शासन के कुचक्र को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। यदि अध्यक्ष के खिलाफ कोई भी कार्रवाई हुई, तो प्रदेश भर में जनरल, ओबीसी वर्ग से जुड़े लोग सड़कों पर उतर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here