राज्य में कोरोना के 836 नए मरीज, 291 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा
जीटी रिपोर्टर देहरादून।
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 836 नए मरीज सामने आए। 11 लोगों की मौत हो गई।कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा भी 291 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 21234 पहुंच गई है। सबसे अधिक 184 पॉजिटिव केस देहरादून, 220 हरिद्वार, 97 नैनीताल, 42 टिहरी, 112 यूएसनगर, 31 उत्तरकाशी में केस सामने आए। डबलिंग रेट 23.47 दिन, रिकवरी रेट 67.99 प्रतिशत, संक्रमण दर 5.46 प्रतिशत पहुंच गई है।