प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर कोरोना का फ्री इलाज
देहरादून। प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड होने पर मरीजों को फ्री इलाज मिलेगा। आयुष्मान योजना से अटैच अस्पतालों को 25 प्रतिशत बेड आयुष्मान योजना, अधिकारियों एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखने होंगे। ऐसे मरीजों का इलाज निशुल्क होगा। अस्पतालों को सीजीएचएस या आयुष्मान योजना की दरों के आधार पर भुगतान होगा। सरकार के इस फैसले से गरीब मरीजों को बड़ा लाभ होगा।