एससी एसटी कर्मचारियों का शासन पर अनदेखी का आरोप
देहरादून। उत्तराखंड एससी एसटी इम्प्लाईज फैडरेशन ने शासन पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया। पूर्व में दिए गए आश्वासनों पर कोई कार्रवाई न होने पर भी नाराजगी जताई। मुख्य सचिव को पत्र लिख कर नाराजगी जताई गई। फैडरेशन अध्यक्ष करमराम ने आरोप लगाया कि मांगों का हल निकालने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश को भेजे पत्र में फैडरेशन अध्यक्ष ने कहा कि 10 अगस्त को मुख्य सचिव को अपनी मांगों से अवगत कराया गया था। अपर मुख्य सचिव कार्मिक को 25 अगस्त तक मांगों पर बिंदुवार आख्या भी मांगी गई। इसके बाद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि आश्वासन दिया गया कि प्रगति से फैडरेशन को अवगत कराया जाएगा। इससे एससी एसटी कर्मचारियों में निराशा का भाव पैदा हो रहा है। जो अब आक्रोश में तब्दील हो रहा है। न तो अभी तक बैकलॉग के पदों पर भर्ती की जा रही है। न ही एससी एसटी कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़े विषयों पर कोई बात हो रही है। इंदु कुमार पांडे और इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट का भी कुछ पता नहीं है। कहा कि एक सप्ताह के भीतर मांगों को पूरा करने के साथ ही कार्यकारिणी को वार्ता के लिए समय दिया जाए।