मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

0
208

मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में सोमवार को अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जीटी रिपोर्टर देहरादून

देहरादून सहित तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। संबंधित जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
लोगों से अपील है कि ऐसे मौसम में वह पहाड़ का सफर करने से बचें। देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को सजग रहने को कहा है। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र की ओर से जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि 17 और 18 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिले में अत्यधिक बारिश हो सकती है। ऐसे में आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) से संबंधित सभी अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग के फील्ड कर्मियों को तैनाती की जगह न छोड़ने को कहा गया है। विभाग ने इसके साथ ही सड़क निर्माण और रखरखाव से संबंधित लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण सड़कें आदि से कहा है कि मोटर मार्ग बंद होने की दशा में जल्द से जल्द सड़कों को खुलवाया जाए। शहरों और कस्बों में नालियों और कलवर्टों की रुकावट दूर की जाए।

राजधानी में इस सीजन में पहली बार इतनी रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार की रात साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 घंटे में दून में 109.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। 

मौसम विभाग के ने बताया कि फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राजधानी में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here