आखिर तीन आरटीओ का क्यों हुआ जवाब तलब
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
देहरादून, हरिद्वार और यूएस नगर के आरटीओ को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। जवाब तलब परिवहन विभाग की चेकपोस्ट बंद किए जाने के मामले में हुआ है। कोरेाना लॉकडाउन समाप्त होने के तीन महीने बाद भी राज्य की सीमा पर स्थित परिवहन विभाग की चेकपोस्ट को अभी तक नहीं खोला गया। इस लापरवाही पर अपर परिवहन आयुक्त ने जवाब तलब किया है।
अपर आयुक्त सुनीता सिंह ने नोटिस जारी पूछा है कि मार्च में लॉकडाउन के बाद चेकपोस्ट पर काम बंद हुआ था। मई में राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में सीमित उपस्थिति के साथ काम शुरू हुआ। राज्य के भीतर वाहनों का मूवमेंट शुरू हुआ। इसके बाद भी राज्य की सीमाओं पर परिवहन विभाग की चेकपोस्ट शुरू नहीं हुईं। तीनों आरटीओ से चेकपोस्ट शुरू नहीं करने पर जवाब तलब हुआ है। राजस्व नुकसान पर भी जवाब देना होगा।