नवंबर से दून हरिद्वार हाइवे पर रफ्तार पकड़ेंगे वाहन
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
एक दशक से दून हरिद्वार हाईवे पर हिचकोले खाने वालों को नवंबर में राहत मिलेगी। नवंबर तक चौड़ीकरण का काम पूरा होगा। इसके बाद वाहन यहां रफ्तार पकड़े हुए नजर आएंगे। ऐसा हर हाल में सुनिश्चित हो, इसके लिए सचिव लोनिवि ने एनएचएआई के अफसरों को दो टूक निर्देश दिए।
सचिव लोनिवि रमेश कुमार सुधांशु ने एनएचएएआई के अफसरों को हिदायत दी कि सड़क परियोजनाओं में देरी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं होगी। काम में आने वाली हर दिक्कत को दूर किया जाएगा। एनएचएआई अफसरों ने बताया कि दून हरिद्वार हाईवे चौड़ीकरण के काम में बिजली पोल, भूमि हस्तांतरण और मिट्टी की कमी से दिक्कत हो रही है। बिजली लाइनों को जल्द से जल्द हटाने, मोहकमपुर से लालतप्पड़ के बीच काम पूरा करने को मिट्टी खनन की मंजूरी दी जाए।
यूएसनगर, नैनीताल एनएच चौड़ीकरण व अन्य परियोजनाओं में कमिश्नर कुमाऊं समन्वय बनाएंगे। एनएचएसआई अफसरों ने बताया कि नगीना काशीपुर राजमार्ग चौड़ीकरण और काशीपुर – सितारगंज राजमार्ग प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय इसे लेकर नाराज है। कुमाऊं कमिश्नर इन दिक्कतों को दूर करेंगे।