आहूजा पैथोलॉजी के खिलाफ केस, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर कार्रवाई
देहरादून।
हरिद्वार बाईपास रोड स्थित आहूजा पैथोलॉजी लैब में सैंपलिंग के दौरान सामाजिक दूरी का पालन कराए जाने पर जिला प्रशासन ने लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। नायब तहसीलदार जसपाल राणा की ओर से आहूजा पैथोलॉजी के खिलाफ नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नायब तहसीलदार जसपाल राणा ने बताया कि लैब में सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराया जा रहा था। न ही संक्रमण रोकने की व्यवस्था थी। इस पर धारा 188, 51 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कराया गया।