होम्योपैथिक क्लिनिकों को मिले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से निजात
देहरादून।
उत्तराखंड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड होम्योपैथिक क्लिनिकों और अस्पतालों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से ली जाने वाली एनओसी से छूट दिए जाने की मांग की। इस सम्बन्ध में बोर्ड के वित्त नियंत्रक ने सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत सचिव स्वास्थ्य को पत्र भेज कर मांग की।
नियंत्रक अनिल जोशी ने कहा कि होम्योपैथिक क्लिनिकों और अस्पतालों से ऐसा कूड़ा, जो संक्रामक सामग्री से सम्बन्धित हो, प्रयोग में ही नहीं लाया जाता है। ऐसे में इन असपतालों, क्लिनिकों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेने की व्यवस्था से छूट दी जाए। कई राज्यों में केरल, दिल्ली, कर्नाटक में छूट प्राप्त है। ऐसे में ये छूट उत्तराखंड राज्य में भी दी जाए।