सचिवालय में लगातार दूसरे दिन एक और सचिव का कार्यालय हुआ बंद, कुल 13 ऑफिस हुए बंद
देहरादून।
सचिवालय एलोपैथी डिस्पेंसरी के डॉ. विमलेश जोशी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सचिव कार्मिक बीएस मनराल का ऑफिस दोपहर बाद बंद कर दिया गया। मंगलवार को कुल चार ऑफिस बंद किए गए। सोमवार को भी नौ कार्यालय समेत कुल 13 ऑफिस सचिवालय में बंद हैं। सचिव कार्यालय के साथ ही कार्मिक अनुभाग एक और तीन और सचिवालय प्रशासन अनुभाग एक को भी सेनेटाइज कराने के बाद बंद कर दिया।