सचिवालय कर्मचारियों की जांच करने वाले डॉक्टर ही निकले पॉजिटिव, कर्मचारियों में डर
देहरादून।
सचिवालय में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं। मंगलवार को सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि जांच करने वाले डॉक्टर विमलेश जोशी की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आ गई है। इसके बाद सचिवालय में मंगलवार को जांच नहीं की गई।